आखिर क्या हैं यह फॉरेक्स ट्रेडिंग?
क्या मुझे इससे कुछ फायदा हे?
यदि हां तो कैसे,?

आईए जानते है – फॉरेक्स ट्रेडिंग एक इन्वेस्टिंग साधन हे जिसमे विदेशी मुद्राओं पर उतार या चढ़ाव के जरिए कोई भी व्यक्ति ज्ञान , खोज तथा कुछ शोध या वर्तमान वित्तीय जानकारी से मुनाफा कर सकता है,
इसमें 2 मुद्राओं या करेंसी के मुकाबले फायदा या नुकसान होता है, यदि आपने कोई करेंसी (a) खरीदी और उसकी तुलना जब किसी दूसरी करेंसी (b)से की जाती, हे और यदि आपकी खरीदी हुई करेंसी (a) का मूल्य (b)बढ़ता हे तो वह आपको मुनाफा करेगी, यदि घटता ही तो नुकसान,

फॉरेक्स में किसी भी करेंसी को बेचने या खरीदने की एक इकाई (यूनिट) होती है जिसे लॉट या अंग्रेजी में (Lot) कहते और 1 लॉट =100000 करेंसी के बराबर होते है, परंतु यह बहुत ज्यादा होता है इसलिए ट्रेंडिंग वेबसाइट हमे लीवरेज देती है जिससे की यह काम हो सके,
कई ट्रेडिंग वेबसाइट 100 से लेकर 1000 या 1200 गुना या इससे ज्यादा का लीवरेज देती है, परंतु इसके अपने फायदे और नुकसान दोनो होते, है , यदि आप शुरुवात कर रहे ही तो आपको कम लीवरेज से करनी चाहिए

फॉरेक्स ट्रेडिंग में अपनी पकड़ बनाने में समय जरूर लगता है यदि इसे अच्छे से समझा जाए तो यह लाभदायक ही होती है
